शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2009

karntnee

क्रांति या परिवर्तन
Date: 23/10/2009

हमारे अपने युग में यह धारणा बहुत प्रचलित रही है कि व्यर्थ में जान मारने से और पसीना से और पसीना बहाने से कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि हमारे ही युग में ऐसी कई महत्वपूर्ण क्रान्तियाँ और हलचलें हो गई है जो मानव कल्याण से भी परे की बाते हैं। कलम की आग से क्रान्ति का औजार बना कर युवाओं की ललकार से बडे-बडे परिवर्तन हुए अनेकों के सिंहासन डोल गए। यहाँ वेचारीता की अभिव्यक्ती नहीं व्यक्तों के मस्तिष्क पटल में भी विचारीक क्रान्ति उत्पन्न करना है। आग का मतलब आग ही होता है। चाहे वह किसी भी रूप मे हो। कलम की आग जो शब्दों रूपी लपटों मे बनकर जनमानस को तपा कर उष्मा वान बनाती है शब्दों के दम पर ही युवाओं मे जोश भरती है पश्चिमी सभ्यता मे गुम हो चुके काली चादर ओढ कर घुम रहे है। उन के लहु की आग ठंडी हो रही है वे केवल अपनी मिथ्यावादी दुनिया मे अपनी जवानी को खोखला कर रहे है। यह आग भावनाओं संस्कृतियों, न्यायिक व्यवस्था के प्रति युवा को अपनी शक्ति विवेक व ज्ञान के डाटा ही परिवर्तन लाना होगा। आज हमारे लक्ष्य के पीछे न्याय का महान बल है। आवश्क युद्ध अचित होता है। चाहे वह कलम का हो या शस्त्र का जहाँ आशा का एकमात्र स्त्रोत होता है यही समय पर सही शस्त्र का चयन करना ही बुद्धिमान होता है। राष्ट्र सबसे ज्यादा उघत है और उघत राष्ट्र मे परिवर्तन कठिन नहीं होता, आज उन राष्ट्रों के क्रांतिकारी नायकों की प्रशंसा एवं अनुकरण करे जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी क्रान्ती की ज्वाला को जलाया, चाहे कलम से शब्द रूपी गोले से दुशमनों को मनमस्तिष्क मे विस्फोटा करके या युवाओं की रक्त धमनियों को क्रान्ती की ज्वालामुखी के रूप मे 1875 मे फुटा था और लावा रूपी भगत सिंह, आजाद, सुभाष ने क्रान्तीरूपी चिंगारी आग मे परिवर्तन कर के दिखाया, समुद्र विभाजित है एक आतंकवाद को मिटाअने के लिए हमें तुफान रूपी जोश की आवश्यकता "चट्टान को तोडकर जब पानी की धारा वह निकलती है" मानों की कलम योद्धाओं के हाथ मे तलवार की धार है आप को मान्यता देने के लिए सभी इकठ्ठे हो चुके है, युवाओं के द्वारा ही हर क्रान्ती का आगाज होता है। वह फ्रांसी हो जर्मनी, इटली या स्पेन चीन की क्रान्ती हो युवाओं के जोश के आगे नतमस्तक हो चुके हैं। आज परमपराओं से बढकर किसी व्यक्ती की कीर्ति का कोई अन्य साधन नही हो सकता, महानता की निशानी जब इन परम्पराओं पर होती है तो वे उस व्यक्ती की पूजा प्रशंसा का विषय बना देती है। आज यदि नेताओं मे प्राक्रम की कमी न होती अनुयायियों में उस की कमी नहीं, ये अपनी शक्ती आपसी झगडों मे व्यर्थ कर देते है इसी कारण किसी भी नेता ने ऐसा पराक्रम और कौशल अभी तक नहीं दिखाया।
खुन अपना हो या पराया, बम घरों पे गिरे या सरहदों पे,
इन्हें तामीर जख्म खाती है, खेत अपना जले या गैरों के जिन्दगी फांकों से तिलमिलाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें